HomeUncategorizedसरकार के इस नए फैसले से इन एयरलाइन्स कंपनी को मिलेगी फायदा,...

सरकार के इस नए फैसले से इन एयरलाइन्स कंपनी को मिलेगी फायदा, यात्रियों को भी मिलेगी विशेष लाभ

अब एयरलाइन्स कंपनी के टिकट कीमतों के न्यूनतम और अधिकतम स्तर की सीमा को हटा रही है. इसका फैसला केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा ली गई है. इस आदेश के अगले दिन से ही स्पाइस जेट और इंडिगो के शेयर उड़ान भरने लगे. कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर दो साल पहले केन्द्र सरकार ने अधिकतम और न्यूनतम किराये का दायरा तय किया था. बता दें, नया आदेश 31 अगस्त 2022 से प्रभावी रहेगा.

सरकार की तरफ से जारी हुए नए आदेश का असर शेयर बाजार में भी साफ देखा जा सकता है. इंडिगो की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयरों में गुरुवार को 2.3% की तेजी शुरुआती कारोबार में देखने को मिली. जिसके बाद एक शेयर की कीमत बढ़कर 2084.6 रुपये हो गई. वहीं, स्पाइस जेट लिमिटेड के शेयर के भाव में आज 7% की उछाल देखने को मिली है. कंपनी के एक शेयर की कीमत इस तेजी के साथ 47.9 रुपये का लेवल पर पहुंच गई है.

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर प्राइवेट लिमिटेड में रिसर्च एसोसिएट मानसी कहती हैं, ‘हमें सरकार को द्वारा उठाया गया यह कदम पॉजिटिव दिखाई दे रहा है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एटीएफ की कीमतों में गिरावट आई है. साथ ही एक बार फिर यात्रियों की संख्या कोविड से पहले के लेवल पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. हमें विश्वास है कि किफायती टिकट आगे भी मिलते रहेंगे.’

त्योहारों का सीजन नजदीक है ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलेगा. सरकार के इस नए फैसले का लाभ इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया, विस्तारा, जेट एयरवेज और अकाशा एयर को मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular