भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कालिया ने बुधवार को तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज कर ली है और फैंस के दिलों में एक बार फिर से टीम इंडिया बस गई है। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले केंद्र से एक फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन सिक्स और पांच चौके लगाए। इसी के साथ सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब इस मामले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिए हैं। साल 2022 में सूर्यकुमार ने सबसे ज्यादा रन बनाया है।
इस साल सूर्यकुमार यादव ने अबतक खेले गए 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 38.01 के औसत से 732 रन बना लिए हैं। वहीं धवन ने साल 2018 में सबसे ज्यादा 689 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाए थे।
इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 641 रन बनाए थे। इस साल सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में हैं और अबतक एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट भी अन्य भारतीय बल्लेबाजों के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 182.8 है। वह इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस साल अब तक वह 45 सिक्स जमा चुके हैं।