HomeUncategorizedसूर्य सरोवर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, बरेका के द्वारा सेनानियों को...

सूर्य सरोवर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, बरेका के द्वारा सेनानियों को ये समर्पित

बीएलडब्ल्यू की ओर से सूर्य सरोवर में बरेका आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. बीएलडब्ल्यू में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कारखाना शेड से एक छह हजार अश्व शक्ति क्षमता का विद्युत रेल इंजन सेनानियों को समर्पित किया. रेल इंजन को अमृत शक्ति नाम दिया गया है, जिसे दक्षिण रेलवे को भेजा जाएगा. महाप्रबंधक ने बताया कि यह आजादी के 75वें साल के गौरवशाली अवसर पर बरेका का 1964वां रेल इंजन है. इसके पहले देश बरेका ने 1964 में पहला रेल इंजन तैयार की थी.

महाप्रबंधक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यहां से अन्य देशों को डीजल इंजन तैयार किये जाते रहे हैं. अब जिम्बाब्वे ने भी संपर्क किया है. इसके अलावा म्यांमार का एक प्रतिनिधिमंडल यहां आया हुआ है. शेड में यहां के कार्य देख रहा है. आगे और इंजन उनको दिया जा सकता है. इसपर रेलवे बोर्ड स्तर से बात की जा रही है.

सूर्य सरोवर में बीएलडब्ल्यू की ओर से बरेका आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें इस कारखाने के शिलान्यास से लेकर अब तक की उपलब्धियों के बारे में दर्शाया गया है.

सूर्य सरोवर में विभिन्न एकेडमी और बरेका की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इससे यहां का माहौल देशभक्ति मय हो गया. महाप्रबंधक ने बताया कि बीएलडब्ल्यू और इसका हर सदस्य आजादी के अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मना रहा है.

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular