HomeUncategorizedसेना भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव: 4 साल के लिए मिलेगा देश...

सेना भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव: 4 साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका,जानिए इसके नियम और शर्तें

हमारे देश में युवाओं का लक्ष्य होता है कि वह भारतीय सेना में शामिल हो और अपने देश का सेवा करें। देश सेवा की जुनून लेकर रात दिन लाखों युवा फौज में भर्ती होने के लिए मेहनत करते हैं और उनका एक ही सपना होता है कि वह फौज में भर्ती हो जाए।

भारतीय सेना में भर्ती के लिए नए नियम लागू हो गए हैं।केंद्र सरकार ने आज से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू की है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा इस नई योजना को लांच करते हुए जानकारी दिया गया कि युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही साथ देश सेवा का जज्बा भी जगेगा।

रक्षा खर्च में आएगी कमी-

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का एक प्रयास किया जा रहा है।

यह उन्हें नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करने और उनके स्वास्थ्य के स्तर में सुधार करने में मदद करेगा।

4 साल के लिए की जाएगी भर्ती-

आपको बता दें कि अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में युवाओं की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इससे एक तरफ जहां सेना में सैनिकों की कमी की स्थिति पूरी होगी वहीं दूसरी तरफ सैनिकों पर खर्च कम होने की संभावना भी बढ़ेगी.

6 महीने की होगी ट्रेनिंग-

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पिछले 2 सालों से सेना भर्ती रुकी हुई है। मैं सैनिकों की भर्ती में 9 महीने का समय लगता है लेकिन इस योजना के अंतर्गत भर्ती हुए सैनिकों को 6 महीने की कठिन ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें अच्छी सैलरी भी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular