HomeMotivationalसेल्फी स्टडी के बदौलत अखबार बेचने वाले की बेटी बनी IAS,मुश्किलों का...

सेल्फी स्टडी के बदौलत अखबार बेचने वाले की बेटी बनी IAS,मुश्किलों का सामना करते हुए पहले प्रयास में पाई सफलता

कहते हैं अगर दिल में जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आप को रोक नहीं सकती और आप हर मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ जाएंगे। यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में एक मानी जाती है और हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते हैं लेकिन पास कुछ ही अभ्यर्थियों करते हैं।

हरियाणा की बेटी शिवजीत भारती सैनी (IAS Shivjit Bharti Saini) ने जीवन के कड़े संघर्ष के बाद IAS ऑफिसर बनकर जो मुकाम हासिल किया, उससे उनके माता पिता और सारे राज्य का नाम रौशन हो गया है।

आपको बता दें कि भारती के पिता पूर्ण सैनी अखबार भेजते हैं और उन्होंने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दी और इस परीक्षा को पास कर दिखाया।

पिता अख़बार बांटते हैं और माँ करती हैं आंगनबाड़ी में नौकरी

शिवजीत भारती (IAS Shivjit Bharti) और उनका सारा परिवार हरियाणा के जैसिंहपुरा गाँव में रहते हैं। वहाँ पर उनके पिता रोजाना सुबह सभी के घरों में अख़बार बांटने का काम किया करते हैं तथा उनकी माँ शारदा सैनी आंगनबाड़ी में काम करती हैं। इस परिस्थिति में भारती का अफसर बनना मुश्किल था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना और मुश्किलों से लड़ते हुए यह सपना पूरा कर दिखाया।

बिना कोचिंग घर पर ही पढ़ाई की

भारती के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कोचिंग ज्वाइन कर सके और महंगी फीस भर सकते इसलिए उन्होंने सोचा कि मैसेज पर स्टडी के बदौलत ही आप परीक्षा पास करूंगी।

फिर उन्होंने अपने घर पर ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारियाँ शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई और पहले ही प्रयास में उन्होंने हरियाणा में यह परीक्षा पास कर ली।

एक मीडिया चैनल के द्वारा जब उनका इंटरव्यू लिया गया तब उन्होंने बताया की जब उनकी शिक्षा पूरी हो गई थी तब उनके माता पिता चाहते थे कि वह शादी कर लें, उनके आस-पड़ोस ए तथा रिश्तेदारों और परिवार वालों द्वारा भी उन पर शादी करने को लेकर ज़ोर दिया जा रहा था। परंतु उन्होंने सभी से कहा कि जब तक मैं कुछ बन नहीं जाती तब तक शादी नहीं करेंगी। आपको बता दें कि भारती ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपने कॉलेज किसी भरी और अपनी बहन की भी पढ़ाई का खर्चा उठाया और उनका एक भाई भी था जिनका खर्चा उन्होंने उठाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular