भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के 84 घंटे बाद उनके शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में कर दिया गया। सोनाली की बेटी यशोधरा ने शव को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर भाजपा के मंत्री व नेता भी पहुंचे, जिनमें निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, मेयर गौतम सरदाना शामिल रहे।
इसके अलावा कई अन्य पार्टियों के नेता भी अंतिम सस्कार में पहुंचे, जिनमें कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री संपत सिंह, रामनिवास राड़ा आदि शामिल हैं। अंतिम संस्कार पर काफी संख्या में लोग भी पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सोनाली फोगाट की गोवा में हुई हत्या के तीन दिन बाद गुरुवार देर रात उनका शव हिसार पहुंचा। रात को शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे उनका शव ढंढूर स्थित उनके फार्म हाउस पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। जैसे ही उनका शव फार्म हाउस पहुंचा, वहां मौजूद परिजन बिलखने लगे।
फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा के विधायक दूड़ाराम पहुंचे। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग यहां पहुंचे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने अपनी मां के शव को कंधा दिया।
मां के शव को देख यशोधरा फूट फूटकर रोने लगी जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई भी सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।