पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली और मुंबई की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों को अब यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी क्योंकि रेलवे एक खास तोहफा देने वाला है।
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बनारस आदि विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली हमसफर सहित दस जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (एसी थर्ड) के एक से दो स्थायी कोच लगाने की घोषणा की है। इस यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है और साथ ही साथ वेटिंग लिस्ट खत्म होगा।
अब यह सभी ट्रेनें अधिकतम 22 कोच से संचालित होंगी। सीटों की संख्या बढ़ने से कन्फर्म टिकटों की मारामारी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। अकबर इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास की अधिकतम 5 कोच लगाए जाएंगे। शेष एसी थर्ड के कोच लगेंगे। आने वाले दिनों में लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें सिर्फ एसी कोचों से ही चलाई जाएंगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे स्थाई कोच
15067/15068 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।
12571/12572, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एक जुलाई से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच तथा एलएसएलआरडी के एक-एक सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।