Homeलखनऊहरियाणा से सीधे जुड़ेगा ज़ेवर एयरपोर्ट,2,415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी...

हरियाणा से सीधे जुड़ेगा ज़ेवर एयरपोर्ट,2,415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी नई सड़क,जानिए क्या होगा रूटमैप

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दें कि शेरकोट के निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। साथ ही साथ इस एयरपोर्ट पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से कई लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

सरकार ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में निर्माणाधीन जेवर हवाईअड्डे को हरियाणा से जोड़ने के लिए एक सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बृहस्पतिवार के दिन इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि
इस सड़क के निर्माण के लिए 2,414 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी गई है। भारतमाला परियोजना के तहत यह सड़क डीएनडी फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास केएमपी लिंक से जेवर हवाईअड्डे को जोड़ेगी।

गडकरी ने अपने कई ट्वीट में कहा कि 31.42 km लंबी इस सड़क को हाइब्रिड एन्यूइटी मॉडल पर बनाया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि 2 साल के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का उम्मीद है।

यह सड़क आगरा, मथुरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके को जोड़ने का काम करेगी।

इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि कुशीनगर में 2.5 km की लंबाई वाले 2 फ्लाईओवर के निर्माण की भी संस्तुति दी गई है। इन फ्लाईओवर के लिए 42.67 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है।

नितिन गडकरी के द्वारा जानकारी दिया गया कि महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में इन फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी बल्कि घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों को भी सहूलियत होगी। इसके बनने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगा और पर्यटकों को लाभ मिलने से उन्हें यात्रा करने में आसानी होने लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular