Homeलखनऊहीरे से भी ज्यादा कीमती है यह फल,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके...

हीरे से भी ज्यादा कीमती है यह फल,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

दुनिया में कई तरह के फल होते हैं और इन सभी फलों की कीमत अलग-अलग होती है. हर देश में अलग-अलग तरह के फल होते हैं और इन फलों का अपना एक खास महत्व होता है. आमतौर पर इन सभी फलों की कीमत 400 से ₹500 केजी होती है और हमे यही कीमत महंगी लगती है.

भारत में कई तरह के फल और सब्जियां मिलते हैं. जैसे आम लीची केला अनार. लेकिन आपको अगर कोई ऐसा फल मिले जिसकी कीमत ₹100000 किलो हो तो आप क्या करेंगे. ऐसे फल को खरीदने की तो बात दूर है लोग सपने में भी नहीं सोच सकते.

हम आज आपको बताने वाले हैं कैसे फल के बारे में जिसकी कीमत लाखों रुपए हैं. जापान में कैसा फल मिलता है जो लाख रुपए किलो मिलता है और लोग इस फल को खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं. आज हम आपको इस फल के बारे में बताने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि आखिर यह फल इतना महंगा क्यों मिलता है.

आप सोच रहे होंगे कि या कोई हीरा या सोना तो नहीं जो इतना महंगा मिल रहा है लेकिन यह कोई हीरा और सोना नहीं बल्कि यह एक तरह का फल है जिसके नीलामी होती है. यह फल जापान में मिलता है.

दुनिया के महंगे फलों में शामिल इस फल का नाम युबरी खरबूजा है.इस फल की खेती जापान में होती है और वहीं पर बिकता है. इस फल का निर्यात बहुत कम किया जाता है और यह फल सूरज की रोशनी में नहीं बल्कि ग्रीन हाउस में उगाया जाता है.

जापान में मिलने वाले इश यूबरी कस्तूरी खरबूजे की कीमत 1000000 रुपए होते हैं.2000000 रुपए में दो खरबूज बांटे जाते हैं. यह फल खाने में मीठा होता है और अंदर से नारंगी के जैसे दिखता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular