यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने मूल्यांकन नीति जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने को लेकर दिए गए फार्मूले को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में अब जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 12वीं के छात्रों को 50:40:10 फार्मूले के तहत पास किया जाएगा.वहीं 10वीं का रिजल्ट 50:50 फार्मूले के तहत तैयार किया जाएगा. दोनों कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा. यदि कोई छात्र अपने अंक मे सुधार चाहता है, तो उसे अगली बोर्ड परीक्षा में बिना परीक्षा शुल्क के शामिल होने का मौका दिया जाएगा. वहीं 12वीं के जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन होता है. उनके लिए स्केलिंग की व्यवस्था की गई है.
ऐसे करें अपने नंबरों की गणना
नंबर, 11वीं वार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी नंबर और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा के 10 फीसदी नंबर लिए जाएंगें. अगर किसी छात्र को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में 600 में से 300 नंबर मिले, तो इसका औसत 300/6 = 50 फीसदी होगा. अब इसका 50 फीसदी 25 नंबर होगा.
इसी तरह 11वीं की वार्षिक परीक्षा में किसी छात्र को किसी विषय में 100 नंबर में से 60 नंबर मिला है, तो इसका 40 फीसदी 24 नंबर होगा. 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र को किसी विषय में में 50 नंबर मिले हैं ,तो इसका 10 फीसदी 5 नंबर होगा. इस तरह 12वीं के साइंस में छात्र को 25+24+5=54 नंबर मिलेगे. 12वीं के सभी विषयों का नंबर इसी तरह के निकाला जाएगा और रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
इस तरह से करें 10वीं के नंबरों का कैलकुलेशन
जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 10वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए 9वीं का वार्षिक लिखित परीक्षा के 50 फीसदी नंबर और 10वीं प्री बोर्ड परीक्षा के 50 फीसदी नंबर लिए जाएंगे. इसमें स्कूल स्तर पर हुई परीक्षाओं के नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि 9वीं और 10वीं की लिखित परीक्षा 70 नंबरों की होती है.