हमारे देश में रोजाना ट्रेनों से लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ट्रेनों को कोई जरूरी काम से रद्द कर दिया जाता है जिससे आम यात्री की परेशानियां बढ़ने लगती है।
उत्तर रेलवे के ग़ाजि़याबाद-टूंडला सेक्शन के ग़ाजि़याबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच ओवरब्रिज का निर्माण होगा।
इसी कारण 2 July को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आपको बता दें कि वापसी में भी नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का संचालन 2 जुलाई को नहीं किया जाएगा।
2 और 9 जुलाई को ट्रेन 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस कानपुर की जगह लखनऊ-मुरादाबाद होकर नई दिल्ली रवाना होगी।
2 जुलाई को 82502 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस दोपहर 3:40 बजे के स्थान पर शाम 6:40 बजे चलेगी। इसी तरह 14,15,16,21,22,25,29,30 जून, 3, 4 और 5 जुलाई को लखनऊ से रवाना होने के बाद ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट खुर्जा-मेरठ छावनी-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा। ट्रेन 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को 14 जून से पांच जुलाई तक लखनऊ व मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा।
संपर्कक्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ आएगी।30 जून और सात जुलाई को 14619 अगरतला-फि़रोजपुर एक्सप्रेस कानपुर-प्रयागराज की जगह लखनऊ होकर गुजरेगी। 2 जुलाई को यात्रा आरंभ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलेगी। ट्रेन 22540 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 6:50 बजे चलेगी।
9 जुलाई को नई दिल्ली लखनऊ गोमती एक्सप्रेस दोपहर 1:20 बजे चलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ब्लाक के दौरान 15025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 22433 गाज़ीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, 10 मिनट से लेकर 2:15 मिनट तक रोकी जाएंगी।