Homeउत्तर प्रदेश3000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से बदल जाएगी यूपी के इस शहर...

3000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से बदल जाएगी यूपी के इस शहर की सूरत,8 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,जानिए क्या है तैयारी

वैसे तो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और शहरों के विकास में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अयोध्या के विकास को लेकर लगातार योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रयत्न किया जा रहा है. आपको बता दें कि आने वाले समय में करोड़ों रुपए खर्च कर राम नगरी अयोध्या की सूरत बदल दी जाएगी और यहां पर करोड़ों रुपए खर्च होने से कई तरह के सुख सुविधाएं भी लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

रामनगरिया का लगातार विकास किया जा रहा है और इसके विकास कार्य में किसी भी तरह की कमी ना रहे इसके लिए भी प्रयत्न किया जा रहा है क्योंकि धावडे को बेहतरीन तरीके से सजाया जाएगा और इसको अच्छी तरह से सजावट करने के बाद इधर पर्यटक भी ज्यादा संख्या में आएंगे जिससे राजस्व भी बढ़ेगा.

8 हजार करोड़ की योजनाओं की DPR और विजन डॉक्यूमेंट तैयार हैं. अयोध्या के डेवलपमेंट को लेकर करीब 20 हजार करोड़ की योजनाएं तैयार हैं. इनमें 1100 एकड़ में नव्य अयोध्या तैयार होनी है.

इन बड़ी परियोजनाओं पर हो रहा है काम

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 1175 करोड़ रुपये का अनुमोदन हुआ है, जिसमें 843 करोड़ रुपये निजी भूमि के लिए खर्च किए गए हैं.

श्रीराम जन्म भूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्म भूमि तक) चौड़ीकरण.
भक्ति पथ (श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्म भूमि तक) चौड़ीकरण राम पथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) चौड़ीकरण.
अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) निर्माण.
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण.
एनएच 27 (लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर) मार्ग चौड़ीकरण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए (जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन) मार्ग चौड़ीकरण.
सालारपुर रेलवे स्टेशन टर्मिनल निर्माण.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अयोध्या.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अम्बेडकरनगर.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अम्बेडकरनगर.
अयोध्या में चल रहे विकास कार्य

1.मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट : यह 600 एकड़ जमीन पर बनेगा. इसके लिए 377 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण किया गया. एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रावधान है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने 250 करोड़ रुपये दिए हैं. सरकार रामनगरी को नंबर वन धार्मिक पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रही है. एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा करने की तैयारी है.

2.अयोध्या धाम बस अड्‌डा : 5 एकड़ जमीन पर 40 बस का संचालन फिलहाल शुरू हो चुका है. 14 करोड़ की लागत से बने बस स्टेशन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यूपी सरकार का उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, बिहार राज्यों से समझौता है. हालांकि, अभी इस बस स्टेशन का उद्घाटन नहीं हुआ है. क्योंकि कुछ काम शेष है.

3. रानी हौ का पार्क : ढाई एकड़ में 21.92 करोड़ खर्च कर कोरियाई रानी हौ पार्क निखारा जा रहा है. नया पार्क प्लाजा, मेडिटेशन सेंटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. रामनगरी में भारत-कोरिया के 2000 साल पुराने संबंधों के साक्षी ‘कोरिया पार्क’ के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. दरअसल, सरयू नदी तट पर कोरिया की महारानी ‘रानी हौ’ का स्मारक बना है.

4.आधुनिक भजन संध्या स्थल : अयोध्या में 210 करोड़ की लागत से भजन संध्या स्थल तैयार हुआ है. धनुषाकार भजन संध्या स्थल का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. 5 हजार की बैठक क्षमता वाले भजन संध्या स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लाईट साउंड सिस्टम भी लगाए जाने की योजना तैयार की जा चुकी है.

5.राम की पौड़ी का विस्तार : सरयू किनारे राम की पैड़ी का जीर्णोद्धार शुरू कराया है. करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से बन रही राम की पैड़ी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का नया केंद्र बन गई है.

6.अयोध्या रेलवे स्टेशन : नए लुक के साथ रेलवे स्टेशन को तैयार किया जा रहा है. करीब 80 करोड़ से बनने वाले इस नए स्टेशन को राम मंदिर मॉडल की तरह बनाया जाएगा. जिसका उद्घाटन 2018 में किया गया था. पूरा स्टेशन बनवाने में 104 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन मार्च 2022 में खोल दिया जाएगा.

7.श्रीराम जन्मभूमि निर्माण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास किया था. तब से रामलला के भव्य मंदिर को तैयार किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी 2023 में मंदिर का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, उसके बाद दर्शन के साथ दूसरे और तीसरे माले का निर्माण जारी रहेगा. परिसर का क्षेत्रफल करीब 70 एकड़ है. जबकि मंदिर का निर्माण 5 एकड़ में होगा. 2025 तक मंदिर का पूरा स्वरूप खड़ा हो जाएगा.

8.गुप्तार घाट का हुआ विस्तार : 22 करोड़ रुपये से गुप्तार घाट को विकसित किया गया है. 800 मीटर घाट का निर्माण हो चुका है.

9.परिक्रमा मार्ग का विकास : 84 कोसी परिक्रमा परिपथ का निर्माण छह फेज में किया जा रहा है. 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 30 मीटर की बजाय 45 मीटर की चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इसमें 5 जिले आते हैं. इसमें बस्ती, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और अंबेडकरनगर शामिल हैं.

10.मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा: इसके लिए 79 प्रतिशत भूमि मिल चुकी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular