हमारे देश भारत में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या काफी अधिक होती है। सफर की अन्य माध्यमो की तुलना में ट्रेन से सफर करना लोग काफी पसंद करते हैं
रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने टाटानगर-जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस ट्रेन के चलाए जाने से वैष्णो देवी का सफर करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।
रेल प्रशासन 18101 मुरी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आगामी एक जुलाई से संचालित करेगा। वहीं ट्रेन संख्या 18102 मुरी एक्सप्रेस भी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
ट्रेन का संचालन चार जुलाई से शुरू होगा
ट्रेन का संचालन चार जुलाई से शुरू होगा। 21 कोच की ये ट्रेन टाटानगर से शाम 5:05 बजे प्रस्थान करेगी, जो कि चांडिल, मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, टोरी, लातेहर, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गड़वारोड, गड़वा, नगरी ऊंटारी, विंढमगंज, धुंधी होते हुए टूंडला और जम्मू के लिए जाएगी।
26 जून को तीन ट्रेनों का बदला रहेगा समय
कासगंज-बरेली रेल खंड पर 26 जून को रेल खंड पर निर्माण के चलते तीन ट्रेनों का समय बदला रहेगा, जबकि एक ट्रेन कासगंज से घटपुरी के बीच रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अभी से सूचना जारी कर दी है।