Homeउत्तर प्रदेशरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब आसान होगा AC में यात्रा करना,...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब आसान होगा AC में यात्रा करना, पहले की अपेक्षा इतना कम लगेगा किराया

ट्रेनों के लेट होने के कारण लोगों की परेशानी है लगातार बढ़ने लगी है। लोग परेशान होने लगे हैं जिसके बाद से और रेलवे ने कई ट्रेनों को एक बार फिर से लेट किया है और उसकी सूची जारी कर दी है ताकि लोग पहले ही जानकारी हासिल कर ले और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

अगर आपको भी कहीं यात्रा करना है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है।क्योंकि हावड़ा से चलकर मुंबई और नई दिल्ली से पुरी रूट की 10 ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 35 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 45 मिनट पर टाटानगर आएगी।

वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 22892 हावड़ा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से 13 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 50 मिनट के बजाए 11 बजकर तीन मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि बिलासपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18114 टाटानगर एक्सप्रेस अपने तय समय से छह घंटे छह मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह पांच बजकर पांच मिनट के बजाए 11 बजकर 11 मिनट पर टाटानगर आने की संभावना है।

जबकि मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार को जाने वाली 18029 शालीमार एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच घंटे 13 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर 23 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, धनबाद से चलकर टाटानगर को आने वाली 13301 स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अपने तय समय से 25 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 15 मिनट के बजाए 11 बजकर 40 मिनट पर टाटानगर आएगी।

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस अपने तय समय से तीन घंटे 37 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 15 मिनट के बजाए 11 बजकर 52 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से तीन घंटे 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा कंटाबाजी से चलकर हावड़ा को जाने वाली 22862 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपने तय समय से 12 मिनट की देरी से चल रही है।

अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए एक बजकर 57 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू भी 34 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बजाए दो बजकर चार मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, सिलघाट से चलकर ताम्बरम को जाने वाली 15630 नवागांव एक्सप्रेस अपने तय समय से 39 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 50 मिनट के बजाए तीन बजकर 29 मिनट पर आने की संभावना है।

वहीं, दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18184 टाटानगर सुपर एक्सप्रेस अपने तय समय से सात मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 15 मिनट के बजाए पांच बजकर 22 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होकर राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 साउथ बिहार भी एक घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 15 मिनट के बजाए साढ़े सात बजे आएगी। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अपने तय समय से तीन घंटे 31 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए रात नौ बजकर 41 मिनट पर टाटानगर आएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular