Homeलखनऊ70 करोड़ रुपए खर्च करके बलिया में बनाई जाएगी जेपी के गांव...

70 करोड़ रुपए खर्च करके बलिया में बनाई जाएगी जेपी के गांव जाने वाली सड़क,ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से होगी कनेक्टिविटी

योगी सरकार के द्वारा लगातार यूपी के कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही साथ कई सड़कों का पुनरुद्धार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जेपी के गांव जाने वाली बीएसटी बंधा वाली सड़क की सूरत ₹700000000 खर्च करके बदली जाएगी।

लंबे समय के बाद लगभग 33 किमी की इस सड़क की दशा बदलने की तैयारी है। आपको बता दें कि चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सड़क पर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि बिहार के लोग भी चलते हैं और एक के पुनरुद्धार होने से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा होने वाला है।

सड़क का निर्माण हो जाने पर छपरा, पटना, बैरिया, बलिया आदि स्थानों पर जाने वाले वाहन भी बिना किसी बाधा के सरपट दौड़ सकेंगे। इस सड़क की कनेक्टिविटी प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से भी टेंगरहीं और चांदपुर के बीच में होगी। इसका निर्माण कार्य दो भागों में बांट कर कराया जा रहा है।

एक भाग में 21 किमी और दूसरे भाग में 12 किमी में सड़क का निर्माण होना है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने 1982 में लगभग 1.5 लाख की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए इस बंधा का निर्माण कराया था।

उससे पहले सिताबदियारा क्षेत्र में जाने के लिए कच्चा मार्ग था। गांव के लोग पैदल टोला शिवनारायण जाते थे। उसके बाद ही उन्हें बलिया और बैरिया के पास से साधन उपलब्ध हो पाता था।

बंधा बनने के बाद उस पर सड़क बना तो विभिन्न स्थानाें के लिए वाहन भी चलने लगे, लेकिन सड़क पतली ही रह गई। लेकिन अब इसका पुनरुद्धार कराया जा रहा है और इसकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाती है साथ ही साथ यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular