सेना भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की अग्निपथ योजना का जगह-जगह विरोध हो रहा है और विरोध प्रदर्शन में सबसे ज्यादा रेलवे को नुकसान हुआ है। रेलवे ने लंबी दूरी की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेनों के रद्द हो जाने से आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रविवार को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, गोवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इन सभी ट्रेनों का रामपुर में भी ठहराव है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरडी मीना ने बताया कि सोमवार से बुधवार तक भी कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है।
आज सोमवार को काठगोदाम से हावड़ा तक जाने वाली बाग एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
मंगलवार और बुधवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गोवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए निरस्त की गईं ट्रेनें
– अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
– फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस
– जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
– अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
– गोवाहाटी एक्सप्रेस
– काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
– लालगढ़ – डिब्रूगढ़ गोवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस
भारत बंद के कारण इंटरसिटी समेत तीन ट्रेन आज रहेगी निरस्त : अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। रेल प्रशासन ने मंडल में चलने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय से जारी आदेश में कहा है कि बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुरादाबाद से आनंद विहार जाने वाली पैसेंजर और देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को सोमवार को निरस्त कर दिया है। बता दें कि इन ट्रेनों के रद्द होनेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।