HomeMotivationalAkshay Agrawal : जिन्होंने बिना कोचिंग के पहले अटेम्प्ट में क्रैक...

Akshay Agrawal : जिन्होंने बिना कोचिंग के पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC, जानिए संघर्ष ही सफलता की कहानी

यूपीएससी जो हर विद्यार्थी का सपना होता है. लोग कडी से कड़ी मेहनत करते हैं इस सफलता को पाने के लिए. दिल्ली  से लेकर हर स्टेट में विद्यार्थी कोचिंग की मदद से यूपीएससी  जैसे कठिन परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं. बहुत लोग के हाथ सफलता लगती है और बहुत लोग के हाथ और असफलता.

Upsc की तैयारी में बहुत सारे बच्चे कोचिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन कुछ पैसे ऐसे भी हैं जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की है.

Akshay Agrawal जिन्होने बिना कोचिंग आईएएस क्रैक किया.अक्षय अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है।अक्षय ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी कित तरह करनी चाहिए।उन्होंने यूपीएससी में ये सफलता पहली बार में हासिल की है।

सिविल सर्विस की परीक्षा देश के सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं। कैंडिडेट्स के मुताबिक इस परीक्षा में तैयारी के साथ खास स्ट्रेटजी का होना बेहद जरूरी है। कई बार वो स्ट्रेटजी कोचिंग का सहारा लेते हुए बनाते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी कैंडिडेट्स होते हैं जो खुद अपनी स्ट्रेटजी बनाते हैं। वहीं बिना कोचिंग का सहारा लिए सफलता हासिल करते हैं और उनमें से एक हैं अक्षय अग्रवाल।अक्षय अग्रवाल ने साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने ये सफलता पहली बार में हासिल की है। अक्षय का ऑप्शनल सब्जेक्ट था इकोनॉमिक्स। इस वक्त वो इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के पद पर ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि मैं किसी कोचिंग के खिलाफ नहीं हूं।

लेकिन कई ऐसे छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वो कोचिंग का सहारा लें सकें। ऐसे में ऑनलाइन कई रिसोर्सेज है जिनका फायदा उठा सकते हैं और अपने जूनून से सफल हो सकते है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular