HomeलखनऊBig Breaking:आज से GST की दरों में बदलाव का आम जनता पर...

Big Breaking:आज से GST की दरों में बदलाव का आम जनता पर दिखेगा असर,दही पनीर सहित इन चीजों की बढ़ जाएगा दाम

एक बार फिर से आम जनता के ऊपर महंगाई की मार पड़ने वाली है क्योंकि सोमवार से कई चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

जीएसटी काउंसिल (GST Council) के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर (GST Rates) देना होगा।

आपको बता दें कि अब ₹5000 से अधिक किराए वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही साथ ₹1000 प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल के कमरों पर भी 12% की दर से कर लगाने की बात कही गई है। अभी तक इस पर किसी भी तरह का कर नहीं लगता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि नए पर की राशि 18 जुलाई से प्रभाव में आएगी। इसी प्रकार, टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। वहीं खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी।

‘प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर कर की दरें बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी हैं। सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था।

सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिये जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो अबतक 12 प्रतिशत था। आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले का कई जगह तो भी हो रहा है वहीं कई जगह लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular