सीबीएसई के द्वारा दसवीं टाइम टू परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। काफी लंबे समय से छात्र और छात्रा अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन रिजल्ट ना जारी होने के कारण वह परेशान भी दिख रहे थे।
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी कर दिया है और अब छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। आज सुबह सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया उसके बाद अभी कुछ समय पहले से cbse ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है।
सीबीएसई टर्म-2 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए यहां सीबीएसई रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है।
सीबीएसई की वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा परिणाम (CBSE Class X Exam Result 2022) के लिए तीन लिंक जारी किए गए हैं। इससे बड़ी संख्या में छात्र एक साथ अपना रिजल्ट चेक करें तो भी वेबसाइट क्रैश नहीं होगी। यानी रिजल्ट वेबसाइट पर यूजर्स का लोड कम रहेगा।
सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, results.cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और डिजिलॉकर पर जारी किए जा सकते हैं।
ऐसे चेक करें CBSE Class X Result 2022:
1- वेबसाइट cbse.nic.in या results.cbse.gov.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे Results 2022 या CBSE Class X Exam 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगइन करें।
4- सब्मिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।