Homeउत्तर प्रदेशCBSE Board Exam 2023:इस तारीख से शुरू होगी सीबीएसई में 10वीं 12वीं...

CBSE Board Exam 2023:इस तारीख से शुरू होगी सीबीएसई में 10वीं 12वीं के लिए फॉर्म अप्लाई की प्रक्रिया, जाने प्रोसेस

सीबीएसई के द्वारा एक अहम घोषणा की गई है और अब सीबीएसई के द्वारा 10वीं 12वीं और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 2023 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। आपको बता दें कि 17 सितंबर 2022 से परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई हो जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा तय कर दी गई है। आप अगर इस साल साल 2023 के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई करने की तैयारियां शुरू कर दें क्योंकि 17 सितंबर से फॉर्म अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जो भी कैंडिडेट्स इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो वे पोर्टल पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स ध्यान दें कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेसबाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा फरवरी/मार्च/अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी। प्राइवेट स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध व्यक्तिगत परीक्षार्थी लिंक पर क्लिक करें। अब प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद, continue रखें पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुल जाएगा। अब परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और विवरण भरें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular