दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब एयर एंबुलेंस की सुविधा भी लोगों को मुहैया कराई जाएगी। आपको बता दें कि असुविधा इसलिए मुहैया कराई जाएगी ताकि हादसों के समय घायल लोगों को जल्द से जल्द चिकित्सीय उपचार मिल सके। एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू होने से गंभीर रूप से घायल मरीज या फिर सड़क पर चल रहे बीमार लोगों को भी इसका फायदा होगा।
एंबुलेंस की सुविधा मिलने से ऐसे लोग समय पर अस्पताल पहुंच जाएंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।एयर एंबुलेेस से ऐसे लोग समय से अस्पताल पहुंच सकेंगे और उनको चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
एनएचएआई यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि इस साल से ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इसी के साथ एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे पेट्रोल,सीएनजी पंप के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। एनएचएआई इन सभी पर तेजी से काम कर रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इन मूलभूत सुविधाओं के साथ ही साथ खाने पीने के लिए होटल और ढाबे खोलने की तैयारी भी की जा रही है। मई तक लोगों को यह सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के चौथे चरण के तहत डासना मेरठ के बीच भोजपुर इंटरचेंज से पहले जनसुविधाओं के लिए काफी जमीन छोड़ी गई है। यहां पर दोनों तरफ पेट्रोल और सीएनजी पंप के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
उसी के पास ही रेस्ट रूम, रेस्टोरेंट, ढाबा और मैकेनिक वर्कशॉप भी बनाया जाएगा। एक्सप्रेस पर इमरजेंसी की स्थिति में मिलने वाली इस सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का खर्च संबंधित परिवार को वहन करना होगा। आपातकालीन स्थिति में कंपनी अपनी सुविधा के अनुसार लोगों को सुविधा मुहैया कराएगी।।