विस्तार
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद दूसरे प्रांतों से आने वाले यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस महीने पूर्वोत्तर रेलवे में 90 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, इसमें 42 समर स्पेशल सिर्फ गोरखपुर के लिए हैं। बावजूद इसके भीड़ जस की तस बनी हुई है। अभी रेल प्रशासन और ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है।
मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और सूरत से ट्रेनें चलाई गई हैं। सभी ट्रेनों में भारी भीड़ आ रही है। सबसे ज्यादा लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पुणे स्टेशन से ट्रेनें चली हैं। ज्यादातर ट्रेनों में रेल प्रशासन ने एसी कोच हटा दिए हैं। उनकी जगह सेकेंड स्लीपर कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर सकें।
प्रमुख ट्रेनें यात्रा तिथि
01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22 अप्रैल
01105 एलटीटी-गोरखपुर 27 अप्रैल
01104 गोरखपुर- एलटीटी 28 अप्रैल
05183 गोरखपुर-सूरत 22, 26, 30 अप्रैल
05184 सूरत-गोरखपुर 23, 27 अप्रैल, 01 मई
01431 पुणे-गोरखपुर 27 अप्रैल
01432 गोरखपुर-पुणे 28 अप्रैल
01437 पुणे-गोरखपुर 26 अप्रैल
05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 25 व 29 अप्रैल
05182 बांद्रा-टर्मिनस 23, 27 अप्रैल, 01 मई