गोरखपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए शनिवार को 39 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 3100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान 2953 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।
जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी समेत निजी अस्पतालों में कुल 39 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर सुबह 10 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। जिला अस्पताल में कई हेल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्कर बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे थे।
टीकाकरण के बाद लोगों को 30 मिनट आब्जर्वेशन कक्ष में डॉक्टरों की देखरेख में बैठाया जा रहा था। किसी बूथ पर टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकरी डॉ. एनके पांडेय ने जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व अन्य बूथों का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। यह अच्छी बात है। टीकाकरण से कोरोना से बचा जा सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।