विस्तार
गोरखपुर में कोरोना से हुई मौत वाले शवों का नगर निगम की ओर से निशुल्क अंतिम संस्कार किया जाता है। इसके अलावा मृतक का पंजीयन भी निशुल्क किया जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो नगर निगम के अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर फोन कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि कोरोना से हुई मृत्यु के मामलों में पंजीयन से लेकर दाह संस्कार तक की व्यवस्था नगर निगम की ओर से निशुल्क की गई है। अंत्येष्टि घाट की व्यवस्था भी अलग है। मृतकों के पंजीयन, लकड़ी या अन्य कार्य के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।
अगर कोई पैसा मांगता है तो नगर स्वास्थ्य अधिकारी के मोबाइल नंबर 7311180345 या मुख्य अभियंता के मोबाइल नंबर 7311180326 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं।