विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की वर्तमान परिस्थिति से निपटने में जुट गया है। जिले में अब तक 1500 से ज्यादा बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हो चुके हैं। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन इसके बैकअप को और मजबूत किया जा रहा है।
जिले की तीन इकाइयों में प्रतिदिन 2600 सिलिंडर ऑक्सीजन तैयार हो रहे हैं। जिला प्रशासन एक बंद यूनिट को भी क्रियाशील कर रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड और टीबी हास्पिटल में 100 बेड की क्षमता है, जहां मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा 100 बेड टीबी अस्पताल में भर्ती मरीजों को डिग्निटी किट भी उपलब्ध कराया गया है।
इन 31 निजी अस्पतालों को मिली अनुमति
अस्पताल बेड
पैनेशिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 96
फातिमा हॉस्पिटल 54
उदय मेडिकल सेंटर 19
आरके इमरजेंसी मेडिकल सेंटर 12
आर्यन हॉस्पिटल 25
दुर्गावती हॉस्पिटल 40
गर्ग हॉस्पिटल 40
प्राइड हॉस्पिटल 30
गोरखपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 17
बॉम्बे हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 30
मल्ल मैटरनिटी सेंटर 20
मेडीहब हॉस्पिटल 30
डिग्निटी हॉस्पिटल 45
पीसी हॉस्पिटल 20
न्यू जीवन हॉस्पिटल 20
आरुही हॉस्पिटल 28
कृष्णा हॉस्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एंड ट्रामा सेंटर 14
आस्था मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 35
मानसी द मेडिसिटी 20
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल 100
विंध्यवासिनी केअर सेंटर 16
स्टार हॉस्पिटल 10
डीसेंट हॉस्पिटल 40
हिन्द हॉस्पिटल 10
जीवनदीप हॉस्पिटल 15
मेडीहब हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 20
जीवन संगिनी हॉस्पिटल 10
राणा हॉस्पिटल 20
दिव्यमान हॉस्पिटल 20
टाइमनियर हॉस्पिटल 30
पूर्वांचल मेट्रोसिटी हॉस्पिटल 30