विस्तार
पेट बाहर होना फिटनेस के लिए खराब होने के साथ ही कई बीमारियों को भी जन्म देता है। इसी वजह से गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ने पुलिसवालों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पैदल गश्त कराने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने पहले 100 से ज्यादा पुलिसवालों की चिकित्सकीय जांच कराई। इसके बाद बुधवार की शाम में खुद उन्हें लेकर पुलिस लाइंस से महादेव झारखंडी तक पैदल मार्च किया।
जानकारी के मुताबिक, अनियमित खानपान और नींद लेने की वजह से पुलिस वालों की सेहत ज्यादा खराब होती है। इसे लेकर ही एडीजी ने पहल की है। बुधवार को डॉक्टरों की टीम उनके ऑफिस में पहुंची और ऐसे पुलिसवालों से एक-एक कर चर्चा की गई। फिर फैसला लिया गया कि इनकी ड्यूटी ऐसी लगाई जाए ताकि ये सुबह और शाम पैदल गश्त कर सकें और साथ ही उठने और सोने, खाने का समय निर्धारित किया जाए।
कहीं कोई दिक्कत ना आने पाए इस वजह से व्हाट्सएप ग्रुप भी बना दिया गया है। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस वाले फिट रहेंगे तभी वह विभाग और घर दोनों काम को बेहतर कर सकेंगे इस वजह से उनकी सेहत सुधारने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह लिया गया फैसला
– सुबह से चार से पांच और शाम को इतना ही समय गश्त ड्यूटी करेंगे ताकि कसरत हो सके
– अनियमित ड्यूटी को नियमित किया गया है ताकि तय समय पर खाना खाएं और सोएं
– शाम में पांच से आठ किलोमीटर चलेंगे तो पुलिस वाले स्वास्थ्य होंगे
– करीब 100 से ज्यादा पुलिस वालों को पता चलेगा, इसमें कार्रवाई नहीं होनी है, उन्हें स्वस्थ करना है