गोरखपुर जिले में शनिवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। इनमें एक कोतवाली और एक गोरखनाथ क्षेत्र का निवासी जबकि दो चरगांवा और एक खोराबार के हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 21531 हो गई है।
इनमें 21121 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 44 हो गए हैं। सीएमओ ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। ट्रेसिंग भी की जा रही है।
कोविड टीकाकरण के लिए शनिवार को 39 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 3100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान 2953 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।
जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी समेत निजी अस्पतालों में कुल 39 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर सुबह 10 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। जिला अस्पताल में कई हेल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्कर बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे थे।