गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले तीन दिनों से बेहद कम हो गई है। दो मार्च के बाद 15 मार्च ऐसा दूसरा दिन है कि जिस दिन जिले में कोई भी कोविड का मरीज नहीं मिला है।
इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 21501 हो गई है। इस पर विभाग ने राहत की सांस ली है। इनमें 21110 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 33 रह गए हैं।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि अब जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। राहत की बात यह है कि मरीज अब बेहद कम हो गया है।