विस्तार
गोरखपुर रामगढ़ताल इलाके के नौका विहार के पास ही युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। शनिवार दोपहर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। खबर है कि वहां पर असलहा भी लहराए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नौका विहार के पास एक कार से कुछ लोग पहुंचे थे फिर बाइक सवारों ने घेर लिया। थोड़ी ही दूर में दोनों गुटों के कई युवक पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इसकी खबर पास में ही पुलिस चौकी को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया है।
पुलिस युवकों से पूछताछ कर अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना की वजह में रुपये के लेनदेन का मामला सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर असल वजह जानने की कोशिश कर रही है।
इंस्पेक्टर रामगढ़ताल ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।