उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। गुरुवार को जिले के राजघाट के बसंतपुर चौकी प्रभारी बलराम त्रिपाठी की कोरोना से मौत हो गई। उनका पैनेसिया हास्पिटल में इलाज चल रहा था।
गौरतलब है कि बुधवार को जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 976 नए केस मिले। जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 14 गोरखपुर के रहने वाले थे। जबकि छह देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और गाजियाबाद के रहने वाले थे। वहीं, विभाग ने बुधवार को केवल दो मौत के आंकड़े को पोर्टल पर अपलोड किया है। अब जिले में कोविड से मरने वालों की संख्या 399 हो गई है।