गोरखपुर जिले में गुरुवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज शहर का है। इसके बाद से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 21479 हो गई है। इनमें से 21088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 366 की मौत हो चुकी है। 25 सक्रिय मरीज हैं।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अब भी खतरा बरकरार है। ऐसे में सामाजिक दूरी बरतें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।