जेल में बंद बदमाश ने दी ठेकेदार को धमकी
देवरिया । जेल बंद एक बदमाश ने महाराजगंज के एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। उसने जमानत न कराने पर अंजाम भुगतने की बात कही है। धमकी देने वाला बदमाश कुशीनगर जिले का निवासी है। वह हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है।
आरोप है कि जेल में बंद अपराधी ने मंगलवार की सुबह चार बजे ठेकेदार शिवभूषण उर्फ चंचल चौबे पुत्र कौशल किशोर चौबे के मोबाइल पर फोन किया। बदमाश ने जेल से ठेकेदार से जमानत पर छुड़वाने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। सूत्रों की मानें तो बदमाश ने सुबह चार बजे, 9 बजे, 10 बजे और दिन के 12 बजे फोन कर ठेकेदार को धमकी दी है। ठेकेदार ने जमानत कराने में असमर्थता जताई तो उसने देख लेने की धमकी दी। उन्होंने इसकी जानकारी देवरिया जिला कारागार के जेल अधीक्षक को दी है। ठेकेदार की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने बैरक की तलाशी कराई। जेल के अधिकारियों ने बदमाश से घंटों पूछताछ की। पूछताछ में बदमाश ने ठेकेदार से मोबाइल पर बात करने की बात स्वीकार की है। उसने जमानत करने की बात कही थी। जेल प्रशासन ने अभियुक्त के पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। ठेकेदार ने डीएम और एसपी को फोन कर जानकारी दी है। एसपी डॉ. श्री पति मिश्र ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है। ठेकेदार ने फोन से सूचना दी है।