विस्तार
गोरखपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां गीडा सेक्टर 15 स्थित आरके ऑक्सीजन फैक्टरी में गुरुवार सुबह सप्लाई पाइप से एकाएक रिसाव शुरू हो गया और तेज आवाज के साथ गैस बाहर निकलने लगी।
इससे अफरातफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने रिसाव बंद किया। सूचना मिलने पर फैक्टरी प्रबंधन के लोग और तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
आरके ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड में सिलिंडरों में ऑक्सीजन गैस भरने के बाद आपूर्ति की जाती है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सिलिंडर में गैस भरने के दौरान, सप्लाई पाइप से गैस बाहर निकलने लगी। जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गए।
करीब आधे घंटे बाद रिसाव बंद किया जा सका। सूचना पर एसडीएम, सहजनवां सुरेश कुमार राय फैक्टरी पहुंचे और कर्मचारियों को सावधानी से काम करने का निर्देश दिया।