HomeगोरखपुरGorakhpur news- दिल्ली में मिले मासूम भाई-बहन: अपने ही बच्चों को लेकर...

Gorakhpur news- दिल्ली में मिले मासूम भाई-बहन: अपने ही बच्चों को लेकर फरार गई थी मां, 48 घंटे के अंदर पुलिस ने खोज निकाला

विस्तार

गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट इलाके के कटसहरा गांव से मंगलवार को खेलने निकले भाई- बहन के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। भाई- बहन अपनी मां के साथ दिल्ली चले गए थे। पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है। गोरखपुर से एक टीम बच्चों को लेने के लिए दिल्ली चली गई है। 

बच्चों के लापता होने के बाद ही पिता ने छह महीने पहले दूसरी शादी कर फरार हुई मां पर आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन की तलाश कर रही थी। सर्विसलास की मदद से उसका लोकेशन दिल्ली में मिलने के बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर बच्चों को बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, कटसहरा के इंद्रकुमार के दो बच्चे दस साल की सुंदरी और पांच साल का लवकुश गांव में ही मंदिर के पास खेल रहे थे। अचानक वह बाजार की ओर चले गए। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। दोपहर तक बच्चों के नहीं लौटने पर घरवालों ने तलाश की, फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार, एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह भी पहुंच गए और एक- एक घर में तलाशी अभियान चलाया गया। एसएसपी की ओर से सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई। 

गांव और आसपास तलाश के बीच ही पिता ने छह महीने पहले दूसरी शादी कर भाग गई पत्नी पर बच्चों को भगा ले जाने का शक जाहिर किया। इसी आशंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। 

पुलिस ने पहली पत्नी की मोबाइल लोकेशन को तलाशा। दिल्ली में लोकेशन मिलते ही थाने से संपर्क किया। सोशल मीडिया के जरिए बच्चों का फोटो भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को बरामद करते हुए मां को भी पकड़ लिया। दिल्ली से फोटो आने के बाद एसएसपी ने गोरखपुर से पुलिस की एक टुकड़ी को दिल्ली भेज दिया। 

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। सर्विसलांस की मदद से पुलिस ने बच्चों की मां को ट्रेस किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular