उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं। पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अपने गोरखपुर स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दीपोत्सव मनाया।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योगी सरकार ने शानदार चार साल पूरे किये हैं। आज का दिन हम सभी के लिए एक महापर्व की तरह है। हम भाग्यशाली हैं जो हम सभी को पूज्य महराज जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन मिला। निःसंदेह इन चार सालों में उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ है। आजादी के बाद के वर्षो में जो नहीं हुआ वो महज चार सालों में योगी सरकार ने कर दिखाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही सबसे पहले महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया। एंटी रोमियों टीम गठित किया। अपराध और अपराधियों का सफाया कराया। सुशासन और सुरक्षित समाज की स्थापना की।