उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लहराते फ़ोटो वायरल हो रहा। जिसमें युवक हाथ में तमंचा लेकर हवा में लहराता हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिले में कुछ दिन पूर्व युवक तमंचे पे डिस्को करते नजर आए।
दो दिनों से भलुअनी थाना इलाके के एक गांव निवासी युवक का तमंचा लहराते फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो युवक ने बरौली चौराहे पर पास के ही किसी गांव के अन्य युवक को असलहे के साथ दौड़ाया था।
इस सनसनी भरे हिमाकत को शासन के सख्त तेवर को मुंह चिढ़ाने जैसा कृत्य है। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों ने इस युवक पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में भलुअनी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी से बात की गई। उन्हों कहा कि इस तरह की कोई घटना संज्ञान में नहीं है।