पांच और मिले कोरोना संक्रमित
48 घंटे में आठ लोग मिल चुके हैं पॉजिटिव
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ती दिख रही है। शुक्रवार को भी पांच नए केस मिले। पिछले 48 घंटे में आठ लोग संक्रमित मिल चुके है। इसके अलावा सुकरौली क्षेत्र की एक महिला की बुधवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक 745 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें 740 निगेटिव और पांच पॉजिटिव केस हैं। संक्रमित मिले लोग फाजिलनगर, पडरौना, रामकोला, सेवरही और नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के निवासी हैं। इस तरह अब तक कराई गई 370416 लोगों की जांच में 5743 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 5670 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 62 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है। 11 एक्टिव केस हैं।