उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी में सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर सोमवार शाम नहाने आए अम्बेडकरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर के छह बीटेक छात्र डूब गए। आसपास के लोगों ने चार को किसी तरह बचा लिया,लेकिन दो छात्र लापता हैं।
लापता छात्रों में तरूनेश शिवम निवासी लखनऊ और देवांश सिंह निवासी हापुड़ शामिल हैं। कलवारी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अमित निवासी गौरीबाजार जिला देवरिया, हम्माद हुसैन साहगंज थाना कोतवाली प्रयागराज, अमित राणा चौरी बाजार अयोध्या, अर्पित गंगवार राजा कुली नगर भोपालगंज फरूखाबाद, तरूनेश शिवम लखनउ तथा देवांश सिंह हापुड़ स्नान करने के लिए पुल के पश्चिम गए।
नहाते समय तरूनेश शिवम तथा देवांश सिंह अचानक डूबने लगे। साथ नहा रहे छात्रों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लापता हो गए। सूचना पर एसओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, एसओ अलीगंज, चौकी प्रभारी माझाखुर्द राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ पंहुचे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोर के मदद से दो युवकों की तलाश की जा रही है। अब तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस एसडीआरएफ की लेने का प्रयास कर रही है।