विस्तार
कोरोना संक्रमण के दौर में इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड (आईजीएल) ने अपने उत्तराखंड स्थित काशीपुर प्लांट से उत्तर प्रदेश को प्रतिदिन 30 से 40 टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति किए जाने का फैसला किया है। आईजीएल के सीएमडी उमाशंकर भरतिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफोन पर बात इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
गीडा स्थित आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन गैस की जरूरत को देखते हुए ग्रुप के सीएमडी उमाशंकर भरतिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री से बात की थी।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस विषम परिस्थिति में आईजीएल के काशीपुर प्लांट से प्रदेश को प्रतिदिन 30 से 40 टन ऑक्सीजन देने का निश्चय किया गया है। इससे पहले शनिवार को गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन आईजीएल मैनेजमेंट से वार्ता की थी और गीडा सीईओ पवन अग्रवाल के जरिए विषम परिस्थिति से अवगत कराया था।
एसके शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष भी जरूरत के समय आईजीएल ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले सैनिटाइजर का निर्माण शुरू किया था।