गोरखपुर के गगहा इलाके में जिला पंचायत की तैयारी कर रहे पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या की गोली मार के हत्या कर दी गई। रितेश के घरवालों ने शुक्रवार को मंदिर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन दाह संस्कार करने को तैयार हुए। परिजनों ने शव का मुक्तिपथ पर दाह संस्कार किया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात में पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या की गजपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम घर पहुंचा जिसके बाद घर वालों ने दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया था।
परिजन मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और योगी ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद परिजन मान गए।