विस्तार
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना संक्रमण की वजह से 700 नमूने जांच न होने के अभाव में खराब हो गए। इनमें ज्यादातर नमूने 14 अप्रैल के बाद जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों से लिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, बीआरडी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 26 कर्मचारियों की टीम है। दूसरी लहर में विभाग के कर्मचारी दो टीमों में बांटकर शिफ्टों में काम कर रहे थे। इस बीच शनिवार को विभाग में दो कर्मचारी संक्रमित हुए। रविवार को 10 कर्मचारी संक्रमित हो गए।
संक्रमितों में चार कंप्यूटर ऑपरेटर और चार लैब तकनीशियन शामिल हैं। सोमवार को बचे कर्मचारियों की एहतियातन जांच कराई गई। इसमें चार और कर्मचारी संक्रमित मिले। कर्मियों के संक्रमित होने की वजह से 700 नमूने जांच न होने के कारण खराब हो गए।
माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण समस्या बढ़ गई है। तीन दिन तक काम प्रभावित रहा है। बुधवार को 4400 नमूनों की जांच की गई है। इससे कुछ बैकलॉग कम हुआ है। अब भी बहुत नमूने जांच के लिए रखे हैं।