उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मेहदावल इलाके में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
बताया जा रहा है कि डुमरिया बाबू गांव निवासी 30 वर्षीय भोलेनाथ पुत्र रामजतन को बृहस्पतिवार की रात अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया।
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।