संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के भगौसा स्थित ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार को जानवर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इधर घटना की सूचना पर पीड़ित परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।
सिद्घार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के भूपतजोत निवासी पीड़ित पिता बैजू ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा उदयराज शुक्रवार को बाइक से अपनी बहन के गांव दुधारा क्षेत्र के मेलान खुर्द गया था। वहां से वापस घर लौट रहा था। अभी बेलहर क्षेत्र के भगौसा स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचा ही था।
उसी दौरान सामने से गुजरे जानवर से टकरा गया जिससे उदयराज की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसओ अनिल कुमार दूबे ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।