जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने बताया कि कोविड के मरीज भर्ती होने से पहले 9532797104, 9532041882, 0551-2202205, 0551-2204196 पर संपर्क कर सकते हैं। मरीज सीधे सरकारी अस्पतालों में न जाएं।
इन डॉक्टरों से फोन पर कर सकते हैं संपर्क
डॉ. पवन सारस्वत- बाल रोग 8052117370 दोपहर तीन से छह बजे तक
डॉ. प्रमोद नायक- बाल रोग 8909984660 दो बजे से पांच बजे तक
डॉ. वीपी उपाध्याय- कान,नाक,गला रोग 7905666715 एक बजे से चार बजे तक
डॉ अजय द्विवेदी- पैथोलॉजी 9795764744 दो से पांच बजे तक
डॉ. मयंक जैन- पैथोलॉजी 8100190789 दो से पांच बजे तक
डॉ. अविनाश- गुप्ता नेत्र रोग 9453194209 शाम छह से नौ बजे तक
डॉ. विनय पाठक- दंत एवं मुख रोग 9336048886 सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक
डॉ. दिवाकर त्रिपाठी- सर्जन 9616012904 दोपहर दो से पांच बजे तक
डॉ. कीर्ति वर्धन- सर्जन 9115050919 दोपहर दो से पांच बजे तक
डॉ. प्रिंस वर्मा- फिजियोलाजी 8100190789 सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक
डॉ (मेजर) अमित श्रीवास्तव- जनरल फिजिशियन 8130666119 सुबह 10 बजे से दो बजे तक
कोविड कमांड सेंटर में करें संपर्क
डीएम कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना संक्रमित मरीज परामर्श व चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं।
डॉ. धनंजय आनंद- 9554526101
डॉ. अशोक कुमार गौतम- 9415194318
डॉ. प्रमोद कुमार यादव- 9648649944
डॉ. विनय कुमार सिंह- 9891546110
नोट- इन चिकित्सकों से आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित परामर्श सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लिया जा सकता है।
छिड़काव के लिए यहां करें संपर्क
जोन सफाई निरीक्षक मोबाइल नंबर
एक महेश चंद्र यादव 7311180349
दो रामविजय पाल 7311180348
तीन एसएस गुप्ता 7311180350
तीन सुनील सिंह 7311180352
चार अखिलेश श्रीवास्तव 7311180347
कोविड कमांड सेंटर में करें संपर्क