HomeलखनऊICSE परीक्षा के टॉपर लखनऊ की बेटी अनिका अपने माता पिता की...

ICSE परीक्षा के टॉपर लखनऊ की बेटी अनिका अपने माता पिता की तरह बनना चाहती है डॉक्टर,छात्रों को दिया यह विशेष सुझाव

रविवार के दिन आईसीएसई परीक्षा के दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाले बच्चों में प्रथम स्थान पर UP की बेटी है। लखनऊ की बेटी अनिका गुप्ता अपने माता-पिता के कदमों पर चलने वाली डॉक्टर बनना चाहती है।

वह 12वीं के साथ नीट की तैयारियों में भी जुटी हैं। अनिका ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। उनके मुताबिक यह सफलता रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई के चलते मिली है। परीक्षा से पहले 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती रही।

अनिका ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह टॉप करेगी लेकिन वह पूरे देश में टॉप करेगी इस बात की उम्मीद उसे बिल्कुल नहीं थी। अनिका के पहले टर्म में 100 फीसदी अंक थे। टॉपर ने ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छा विकल्प बताया पर ऑफलाइन पढ़ाई को जरूरी बताया।

कानपुर के सिविल लाइन स्थित आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट में रहने वाले अनामिका के पिता डॉ हैं और उनकी माता भी डॉक्टर है। आपको बता दें कि अनामिका के दादा भी डॉक्टर हैं और उनकी दादी हाउसवाइफ।

अनिका की छोटी बहन रिषिका भी शीलिंग हाउस में कक्षा पांच की छात्रा है। अनिका ने कहा कि हार्डवर्क के साथ शिक्षकों के बताए निर्देशों को समझते हुए सफलता मिली है। विज्ञान के लिए कोचिंग भी की थी। अंग्रेजी में 99 के अलावा सभी विषयों में पूरे 100 अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि समय से पढ़ाई करना जरूरी है और जरूरी है कि हम अपनी गलतियों में सुधार करते रहो तभी हमें सफलता मिल सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular