आज रविवार को आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। आपको बता दें कि इस बोर्ड में लखनऊ और यूपी के तमाम जिलों के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। रिजल्ट में 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार बच्चों ने टॉप किया है।
4 बच्चों ने 500 में से 499 अंक हासिल किया है और इसमें से तीन बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। लखनऊ से कनिष्का मित्तल, बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी और कानपुर की अनिका गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं, सीएमएस महानगर की सारिया खान और क्षितिज नाराणण ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60 फीसद अंक हासिल किया। सीएमएस महानगर के तोएस गुप्ता ने भी 99 फीसद अंक हासिल किए। पहले स्थान पर पुणे के हरगुन कौर मथारू हैं।
यूपी से टॉपर बच्चे
– लखनऊ के कनिष्का मित्तल को 99.80 परसेंटाइल
– कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80 परसेंटाइल
– बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.80 परसेंटाइल
आपको बता दें कि इस साल कोविड-19 के कारण परीक्षा का रिजल्ट लेट से जारी किया गया। सिर्फ आईसीईएस बोर्ड का ही नहीं बल्कि अभी तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया। तमाम बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता देगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी हो सकता है। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में भी काफी वक्त लगा क्योंकि कोविड-19 और विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं थोड़ी लेट आयोजित की गई और रिजल्ट आने में भी देरी हो गई।