हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेनों का सफर करते हैं लेकिन कई बार ट्रेनों को रेलवे के द्वारा रद्द कर दिया जाता है।जिसके बाद आम जनता को काफी परेशानी होने लगती है।
नान इंटरलाकिंग काम के चलते झांसी रूट की कई ट्रेनें 5 July से विभिन्न तारीखों के बीच निरस्त रहेंगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) से कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के काम के कारण होगा।
इसके कारण 5 July से कई ट्रेनें को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी।
ये ट्रेन रहेंगी बंद
– एलटीटी-मऊ स्पेशल 30 जून वापसी में दो जुलाई को।
-गोरखपुर-मुंबई पांच, 12 जुलाई को वापसी में छह,13 जुलाई
– पुणे-लखनऊ पांच, 12 जुलाई को वापसी में सात, 14 को।
– लक्ष्मीबाई से लखनऊ 13-14 जुलाई को वापसी में 13-14।
– चित्रकूट-लखनऊ 12 से 14 को वापसी में 13 से 15 जुलाई।
– रायपुर गरीब रथ 11-14 जुलाई को वापसी में 12-15।
– छपरा से एलटीटी पांच, 12 जुलाई को वापसी में 7-14 को।
– हैदराबाद से गोरखपुर एक, आठ को वापसी में 3-10 को।
– कामाख्या डॉ. अंबेडकरनगर तीन, 10 जुलाई को वापसी में 30 जून, सात जुलाई को
कानपुर-इटावा-भिंड होकर चलेंगी ये ट्रेनें
ग्वालियर-बरौनी एक से 14 जुलाई तक वापसी में 30 जून से 13 जुलाई तक, गोरखपुर पनवेल एक से 14 जुलाई तक, गोरखपुर-बांद्रा छह-13 जुलाई को, पनवेल-गोरखपुर एक से 13 जुलाई तक, पुणे-गोरखपुर दो व नो जुलाई को, यशवंतपुर-गोरखपुर 29 जून, छह जुलाई को वापसी, चेन्नई-लखनऊ नौ, 12 को वापसी में 11 व 14 जुलाई को, एलटीटी-सीतापुर दो से 13 जुलाई, एलटीटी-गोरखपुर 30 जून व सात जुलाई को वापसी में दो व नौ जुलाई को आएगी।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव होने से या रद्द होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो सकती है लेकिन कार्य पूरा होने पर फिर से यह ट्रेनें शुरू कर दी जाएगी।