HomeलखनऊIndian Railways:यूपी के इस स्टेशन पर मिलेंगी 5स्टार होटल जैसे सुविधा,लगेगा बहुत...

Indian Railways:यूपी के इस स्टेशन पर मिलेंगी 5स्टार होटल जैसे सुविधा,लगेगा बहुत कम पैसा

IRCTC बहुत ही जल्द Kanpur Central Railway Station पर यात्रियों को होटल जैसी सुविधाए देगा।कई बार ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर समय बिताना पड़ता है।

वहीं दूसरी तरफ बाहर से आने वाली व्यापारी या फिर कारपोरेट से जुड़े लोगाें को शहर में काम जल्द होने के कारण Train आने तक इधर-उधर घूमना मजबूरी हो जाता है।

ऐसे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब रेलवे स्टेशन पर विश्रामालय को Delhi और Mumbai के आधुनिक सुविधाओं वाले होटलों जैसा देने की तैयारी है।

रेलवे स्टेशन पर अगले सप्ताह से विश्रामालय के आधुनिकीकरण का काम शुरू होगा। यहां पर अन्य होटलों से कम दाम में यात्रियों को कमरे और सेवाएं मिलेंगी। विश्रामालय को तैयार करने का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन को सौंपा गया है।

आइआरटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसे थ्री स्टार होटल जैसा बनाया जाएगा। नवंबर के आखिर तक यात्रियों को सेवाएं मिलने लगेंगी। प्रयागराज के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि विश्रामालय का संचालन अभी तक रेलवे कर रहा था। अब आइआरसीटीसी करेगा।

यह होगी सुविधा

विश्रामालय के सभी कमरे अब वातानुकूलित होंगे।

स्थानीय मार्केट का सर्वे कराकर कमरों का किराया उनसे कम रखा जाएगा।

24 घंटे के लिए वातानुकूलित कमरे का किराया 1200 रुपये होगा।

तीन से छह घंटे तक के लिए भी बुकिंग की जाएगी और किराया उसी हिसाब से कम किया जाएगा।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 26 डामिट्री बनेंगे और प्रतिव्यक्ति 140 रुपये किराया होगा। इस तरह से दो वातानुकूलित डबल बेडरूम होंगे और 1080 रुपये किराये पर मिलेंगे। इसके अलावा एक सामान्य डबल बेडरूम होगा और किराया 879 रुपये होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular