भारतीय रेल को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क माना जाता है। भारत में लोग यात्रा के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक ट्रेनों को मानते हैं। यात्रा लंबी हो या छोटी लोग ट्रेनों से ज्यादा अधिक पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना काफी ज्यादा सुविधाजनक होता है। आपको बता दें कि ट्रेनों से यात्रा करना सस्ता होने के साथ-साथ आरामदायक होता है।
लेकिन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों में एक बात देखने को मिलती है कि वह बेझिझक किसी भी चीज को खाकर और स्टेशनों पर फेंक देते हैं। इसको लेकर एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त कदम उठाया है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। अब रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे सख्त एक्शन लेगा। ऐसा करने पर आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी और आप जेल जा सकते हैं।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने को लेकर आदेश जारी किए हैं। वहीं आईआरसीटीसी ने इन आदेशों को सभी स्टेशन प्रभारी को भेज दिया है। इसलिए आपको स्टेशन पर गंदगी फैलाने से बचना चाहिए। रेपर आदि फेंकने के लिए हमेशा डस्टबिन का इस्तेमाल करें। कई बार तो गुजरती ट्रेनों के पहियों में भी ये रेपर फंस जाते हैं। जिससे पहिया जाम होकर दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
गंदगी फैलाने पर हो सकती है जेल-
एनजीटी ने हाल ही में रेलवे को एक आदेश जारी किया था और आदेश में कहा था कि वह स्टेशनों को साफ सुथरा रखें। जिसके बाद फिर रेलवे ने स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ खास अभियान शुरू कर दिया है। स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। पहले उन्हें सिर्फ जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाता था।
रेलवे ट्रैक से गंदगी साफ करने के लिए अलग से फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है। ये समय-समय पर रेलवे स्टेशन की की सरप्राइज चेकिंग करेगा। इसके साथ ही जोन के आला अफसरों को भी निरीक्षण की सख्त हिदायत दी गई है।