HomeUncategorizedInstant Loan के चक्कर में न करें इन App का इस्तेमाल, आप...

Instant Loan के चक्कर में न करें इन App का इस्तेमाल, आप भी हो सकते हैं अपराधी का शिकार, जानें कौन सी ऐप है विश्वसनीय

आज के दिन में हर लोग को लोन की जरुरत पड़ने लगी है. समय-समय पर लूं को पैसे की जरुरत पड़ती है. इस बीच कई लोग बैंक के चक्कर काटने से बचने के लिए Instant Loan App का इस्तेमाल करने लगते हैं और अपराधी का शिकार हो जाते हैं या कई अन्य मुसीबतों में फंस जाते हैं. धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद इन ऐप्स को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसका प्रचलन भी काफी हद तक बढ़ गई है.  दरअसल, इंस्टेंट लोन ऐप के जरिए लोगों को आसानी से कर्ज दिया जा रहा है.

क्या है इंस्टेंट लोन ऐप?
इंस्टेंट लोन ऐप ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप तुरंत लोन ले सकते हैं. बता दें कि भारत में अनेक बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां हैं, जो ग्राहकों को इंस्टेंट लोन प्रदान कर रही हैं. इसके तहत, बहुत कम समय में लोन प्राप्त किया जा सकता हैं. दरअसल, इंस्टेंट लोन एप के जरिए लोन लेने में ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके लिए बस ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होता है और मिनटों में पैसा आपके खाते में पहुंच जाता है. हालांकि, इसके कई जोखिम भी हैं.

क्या है लोन ऐप फ्रॉड?
पिछले कुछ वर्षों में देश में इंस्टेंट लोन देने का वादा करने वाले चीनी ऐप का धंधा बहुत तेजी से फला-फूला है. बिना केवाईसी, बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के ये ऐप लोन दे देते हैं. इसी कारण इन ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ी है. हालांकि, ऐसे ऐप से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि ये लोन ऐप पहले ग्राहकों को फंसाते हैं, फिर उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं. देश में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

लोन देने वाला App सही या फर्जी, ऐसे करें पता?

– इंस्टेंट लोन ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि वह ऐप सही है या फर्जी है. दरअसल, कई बार यूजर्स फेक ऐप के चक्कर में फंस जाते हैं और बाद में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब भी कोई लोन ऐप डाउनलोड करें तो उसकी रेटिंग, रिव्यू जरूर पढ़ ले. ऐप स्टोर पर आपको ये सभी जानकारी मिल जाती है जिससे ऐप के बारे में डिटेल में पता चल जाएगा.

– इंस्टेंट लोन ऐप को कौन सी कंपनी चला रही है और उसे किसने डेवलप किया है. इस तरह की जानकारी अगर ठीक-ठीक मिलती है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड सही पाते हैं, तभी उस ऐप को डाउनलोड करें.

– इसके अलावा, यह चेक करना भी जरूरी है कि लोन ऐप के साथ कोई बैंक जुड़ा है या नहीं. गूगल पॉलिसी साफ कहती है कि किसी भी लोन ऐप के साथ अनिवार्य तौर पर कोई न कोई NBFC जरूर जुड़ा होना चाहिए. अगर कोई बैंक ऐप के साथ नहीं जुड़ा है तो उससे सावधान हो जाएं. फर्जी ऐप यूजर से कई तरह की जानकारी मांगते हैं. यह जानकारी यूजर के परमिशन के द्वारा दी जाती है. बताया जाता है कि अच्छा ऐप वही होता है जो यूजर से कम के कम परमिशन मांगता है.

– सही इंस्टेंट लोन ऐप यूजर को लोन देने से पहले अपनी पूरी जानकारी देगा. ये सभी काम पारदर्शिता के साथ किए जाते हैं. जबकि, फर्जी ऐप के साथ यह सुविधा नहीं मिलती.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular